लोकप्रिय पोस्ट

मंगलवार, 1 मई 2012

अगर यकीं है स्वर्ग पर हे ईश्वर { tanu thadani}





hey eshwar (tanu thadani)

अगर यकीं है स्वर्ग पर

 ,
जीना फिर इस तरह,


तुम्हारे लफ्जो से कोई 

,
आहत कभी ना हो!



भगवन उसे मिलेगे,


जिसके दिमाग में,


भगवान के आकार की 

.
चाहत कभी ना हो!



आता है गर क्रोध तो 

-
कमज़ोरियो से लड़ !


प्रेमी अगर हो सच्चे ;


तो माँ से प्रेम कर !





ईश्वर को तूने भोग लगाया तो क्या किया?


मूर्खो की तरह सूर्य को दिखाया क्यों दीया??

काबिल हो गरं,


दूसरों को काम दो बन्धु !


अब मंदिरों की घंटी को,


विराम दो बन्धु !!





मंदिर में ना जाना कभी मस्जिद में ना जाना


ईश्वर को ढूढने को

,
माँ के पास ही जाना !


माँ में ही तो रहीम तुम्हे राम मिलेगा

 ,
माँ के निकट ना कोई ताम-झाम मिलेगा !!



दुनिया की धुर्त्ततायें जब तुम को करे बेहाल,


माँ की ही गोद में तुम्हे आराम मिलेगा !!


tanu thadani: hey eshwar (tanu thadani)
http://tthadani.blogspot.com/2011/03/hey...