"हमें बचा लो " ध्यान न देना, ईश्वर अब इस अर्जी का !
हमने दुनिया काँट - छांट दी , काम किया बस दर्जी का !!
बने नमाजी , सूफी चाहे , भजनों के सम्राट बनें ,
तुम तो समझ रहे ईश्वर ये , गोरख धंधा फर्जी का !!
घर - परिवार फिर गुरुद्वारे , मंदिर मस्जिद बना दिये ,
दिखे नहीं हे ईश्वर क्यूँ कि , प्लाट तो था खुदगर्जी का !!
ओम , वाहेगुरु , अल्लाह- अल्लाह , कहते- कहते सांस गई ,
पलट के देखा हे ईश्वर , कुछ , किया ना तेरी मर्जी का !!
अब कि जनम जो देना ईश्वर ,दिल देना सिर देना मत ,
धोखा - दहशत - राजनीति तक ,सारा खेल है इस सिर का !!
हमने दुनिया काँट - छांट दी , काम किया बस दर्जी का !!
बने नमाजी , सूफी चाहे , भजनों के सम्राट बनें ,
तुम तो समझ रहे ईश्वर ये , गोरख धंधा फर्जी का !!
घर - परिवार फिर गुरुद्वारे , मंदिर मस्जिद बना दिये ,
दिखे नहीं हे ईश्वर क्यूँ कि , प्लाट तो था खुदगर्जी का !!
ओम , वाहेगुरु , अल्लाह- अल्लाह , कहते- कहते सांस गई ,
पलट के देखा हे ईश्वर , कुछ , किया ना तेरी मर्जी का !!
अब कि जनम जो देना ईश्वर ,दिल देना सिर देना मत ,
धोखा - दहशत - राजनीति तक ,सारा खेल है इस सिर का !!
---------------------------- तनु थदानी